Monday, December 3, 2018

Aganwadi latest news Cabinet News आगंवाडियो से जुडी हुई बड़ी खबर कैबिनेट में देखे क्या हुआ |प्रदेश के पौने 4 लाख आंगनबाड़ी को मिलेगा 5 सौ रुपया प्रोत्साहन राशि

  Vijay Bahadur Singh       Monday, December 3, 2018

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रधानमंत्री की घोषणा के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बढ़े हुए मानदेय के अतिरिक्त 5 सौ रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। हालांकि यह प्रोत्साहन राशि उन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मिलेगा, जो महीने मे कम से कम 25 दिन तक लगातार पोषण से संबंधित कार्य की होंगी। 
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे सोमवार को होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल सकती है। इससे करीब प्रदेश की पौने 4 लाख आंगनबाड़ी, सहायिकाएं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लाभ होगा।  इसके अलावा भी कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है।

इससे कर सोमवार को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में कुल 5 प्रस्ताव पर होने की संभावना है। बैठक में  आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 साल केबच्चों को ताजा और गरम भोजन योजना को फिर से शुरू करने और सभी जिलों में ‘सबला किशोरी योजना’ को फिर से शुरू करने केप्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के तहत उत्तर प्रदेश निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत तीसरा संशोधन को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर के निकट बन रहे जेवर एयरपोर्ट के टेंडर डॉक्यूमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी।  पूर्व में किशोरावस्था के तहत संचालित सबला योजना को भी इस बैठक में मंजूरी मिलेगी
हमारी विडियो देखे -

logoblog

Thanks for reading Aganwadi latest news Cabinet News आगंवाडियो से जुडी हुई बड़ी खबर कैबिनेट में देखे क्या हुआ |प्रदेश के पौने 4 लाख आंगनबाड़ी को मिलेगा 5 सौ रुपया प्रोत्साहन राशि

No comments:

Post a Comment