झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को एमजीएम अस्पताल के ओपीडी हॉल में एक बैठक की। बैठक में सीमित प्रतियोगिता लिखित परीक्षा पास कर चुके चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी शामिल हुए। बैठक में सरकार के प्रमोशन नीति के प्रति विरोध दर्ज किया गया। संघ के जिला मंत्री उदय झा ने कहा कि झारखंड गठन के 18 वर्ष पश्चात अबतक सरकार की गलत नियमावली के कारण चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को प्रोन्नति तक प्राप्त नहीं हो सकी है। चतुर्थ वर्ग से तृतीय वर्ग में प्रोन्नति के लिए 265 पदों के लिए 96 कर्मचारी उत्तीर्ण हुए। वहीं एक सप्ताह के अंदर टंकण परीक्षा हुई, जिसमें मात्र दो कर्मचारी उत्तीर्ण हो सके। इसका मुख्य कारण दोषपूर्ण नियमावली है। बैठक में तय किया गया कि इस दोषपूर्ण नियमावली के नियम को शिथिल करते हुए लिखित परीक्षा में पास हुए 96 कर्मचारियों को प्रोन्नति दी जाये। अन्यथा संघ न्यायालय में जाने को बाध्य होगा। बैठक में अनुज कुमार प्रसाद, जयदेव झा, रामप्रवेश, रवींद्र डे, बलराम पातर, प्रभात गुप्ता, अवध किशोर ठाकुर, जयराम मुर्मू, संकुल हांसदा, रूपलाल महतो, कुंदन कुमार, चंद्रशेखर यादव आदि मौजूद थे। यू ट्यूब विडियो
Jan Swasthya rakshak News jan Swasthya rakshak UP 2018
Thanks for reading जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया प्रमोशन नीति का विरोध Jan Swasthya Rakshak
No comments:
Post a Comment